Gambia vs Zimbabwe T20I :जिम्बाब्वे ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ कर इतिहास रच दिया है, वहीं टी20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत भी गाम्बिया के खिलाफ दर्ज की. इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने अपने से भी कमजोर गाम्बिया पर कहर बनकर टूट पड़े. और देखते ही देखते एक के बाद एक कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। जिम्बाब्वे ने पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर टूर्नामेंट में गाम्बिया के खिलाफ 4 विकेट पर 344 रन बनाए.
टी20 में दिया सबसे ज्यादा रन
गांबिया के मूसा जोरबाटेह टी20 में सबसे अधिक रन देने वाले खिलाड़ी बन गए, उन्होंने अपने चार ओवरों में 93 रन लुटाए. वह अपने स्पेल में 50 या उससे अधिक रन देने वाले पांच गेंदबाजों में से एक थे.
ये भी पढ़ें 👇
गांबिया ने नहीं चखा जीत का स्वाद
गाम्बिया को अभी भी अफ्रीका सब रीजनल क्वालीफायर में अपनी पहली जीत की तलाश है. वह अपने अब तक खेले गए मुकाबलों में एक भी मैच नहीं जीत सकी है।
टी20 मैच में बने ये रिकॉर्ड
344 – टी20 क्रिकेट में सबसे ज़्यादा टीम स्कोर
290 – टी20 मैच में जीत का सबसे ज़्यादा रन का अंतर
27 – टी20 पारी में सबसे ज्यादा छक्के
30 – टी20 पारी में सबसे ज्यादा चौके (संयुक्त रूप से)
57 – टी20 पारी में सबसे ज़्यादा बाउंड्री
4 – टी20 पारी में सबसे ज़्यादा 50 से ज़्यादा स्कोर
33 – टी20 में दूसरा सबसे तेज़ शतक (सिकंदर रजा, 33 गेंद)
17 – टी20I में सबसे ज़्यादा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड (सिकंदर रजा)
93 – टी20 पारी में गेंदबाज़ द्वारा दिए गए सबसे ज्यादा रन (मूसा जोरबाटेह)
5 – टी20 पारी में 50 से ज्यादा रन देने वाले सबसे ज्यादा गेंदबाज