भारत ने रचा कीर्तिमान, महज दो दिन में जीता टेस्ट मैच

Spread the love

भारत ने बांग्लादेश को क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है और महज असंभव सा लगने वाली जीत को भी संभव कर दिखाया है। 2-0 से टीम इंडिया ने इस सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमाया है और क्लीन स्वीप करते हुए ट्रॉफी को अपने नाम किया| साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने खाते में कुछ और महत्वपूर्ण अंक दर्ज कराये हैं| यहाँ तारीफ पूरी तरह से टीम इंडिया की करनी होगी| करीब तीन दिन पूरी तरह से बारिश की भेंट चढ़ा लेकिन दो दिनों में भारतीय टीम ने जिस तरह का आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए इस मुकाबले में नतीजा लाया है वो लम्बे समय तक टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में याद रखा जाएगा|

अब अगर एक नज़र इस पूरे मुकाबले पर डालें तो चेन्नई में मुकाबला जीतने के बाद इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और यहाँ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया| मौसम विभाग के अनुसार इस मैच के पहले तीन दिन पूरी तरह से बारिश के आसार थे जिसे देखते हुए हिटमैन ने ये फैसला लिया था| मुकाबला जब शुरू हुआ तो पहला सत्र तो ठीक ठाक गुज़रा लेकिन उसके बाद जिसका अनुमान था वही हुआ| कुल 35 ओवर के आस पास का खेल ही हुआ था कि बारिश ने अपना साया मैच पर डाल दिया| पहला दो दिन तो बारिश की भेंट चढ़ा तो तीसरा दिन मैदान पूरी तरह से गीला होने की वजह से एक बॉल का भी क्रिकेट नहीं हो सका|

 

हमारी बल्लेबाजों ने निराश किया – एनएच शान्तो

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल होसैन शान्तो ने बात करते हुए कहा कि हम इस हार से काफी निराश हैं| हाँ दोनों ही मुकाबलों में हमारे पास गेम में ऊपर आने का काफी मौका था लेकिन हम बल्लेबाज़ी में पीछे रह गए| पहले मैच में जिस तरह से अश्विन और जडेजा ने वो साझेदारी निभाई उसने हमें बैक फुट पर ढकेल दिया| गेंदबाजी में हमने अपना काम तो किया लेकिन बल्लेबाज़ी में हम उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए| आगे शान्तो ने बताया कि इस तरह की परिस्थिति में हमें टिककर बल्लेबाज़ी करने की जरूरत थी, हम 30-40 गेंद खेलने के बाद आउट हो जा रहे थे जो नहीं होना चाहिए था| जाते-जाते कहा कि मोमिनुल और मेहदी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उससे मैं खुश हूँ|

यशस्वी मैन ऑफ द मैच और अश्विन रहे मैन ऑफ द सीरीज

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार आर अश्विन को उनके हरफन मौला प्रदर्शन के लिए दिए गया| इसे हासिल करने के बाद वो काफी खुश दिखे| आगे बताया कि इस मुकाबले को जीतना हमारे लिए काफी ज़रूरी था| वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये अंक हमें काफी फायदा पहुंचा सकते हैं| कल लंच के बाद हमने जिस तरह की गेंदबाजी की वो काबिले तारीफ है| रोहित ने लंच ब्रेक में बात की और कहा कि अगर हम दम लगायेंगे तो मैच को अपनी तरफ मोड़ सकते हैं| जिस तरह से जस्सी, सिराज, आकाश और जड्डू ने गेंदबाजी की उससे हम इस गेम में काफी ऊपर आ सके हैं| कैरम बॉल पर कहा कि मैं सफ़ेद गेंद से इसे काफी कम इस्तेमाल में लाता हूँ|

प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार यशस्वी जयसवाल को उनकी बेहतरीन बल्लेबाज़ी के लिए दिया गया जिसके बाद उन्होंने बताया कि मैं बस यही सोच रहा था कि मैं अपनी टीम के लिए क्या कर सकता हूँ| आगे जयसवाल ने कहा कि चेन्नई की पारी और यहाँ खेली गई पारी दोनों ही अलग थी लेकिन हर पारी महत्वपूर्ण होती है| जाते-जाते उन्होंने बोला कि मैं अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करता हूँ|

पूरी टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया – रोहित

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया कि हम सब आगे बढ़ते रहते हैं कभी अपनी ताकत पर काम करना होता है तो कभी अपनी कमियों पर| आगे रोहित ने कहा कि मैंने गौतम के साथ खेला है और मैं जानता हूँ कि वो किस तरह की मानसिकता के साथ आते हैं| जाते-जाते उन्होंने बोला कि हमारें गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है और टीम को जीत दिलाने में सभी का महत्वपूर्ण किरदार शामिल था|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *