भारत ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, इतिहास में पहली बार हुआ अनोखा
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन बेहद रोमांचक रहा जहां भारत ने बैटिंग में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर इतिहास बना दिया । चौथे दिन बांग्लादेश को 233 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने शुरुआत से ही तावड़ तोड़ बैटिंग की और महज तीन ओवरों में ही 50 के पार स्कोर पहुंचा दिया, और यही नहीं रुके सबसे तेज शतक पूरा करने का भी इतिहास बना डाला , और तो और महज 35 ओवर के अंदर ही स्कोर बोर्ड पर 285 रन खड़ा कर पारी घोषित कर दिया। मैच में यशस्वी और केएल राहुल ने 150 के स्ट्राइक रेट से अर्धशतक पूरा किए वही कोहली 3 रनो से अर्धशतक पूरा करने से चूक गए है। बांग्लादेश की तरफ से बालिंग करते हुए शाकिब अल हसन मेहंदी हसन में चार-चार विकेट लिए वही महमूद को एक सफलता हाथ लगी।